हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी : 13 जूलाई, 2019
1. हाल
ही में किस राज्य में छबड़ा ताप बिजली परियोजना
की पांचवी और छठी इकाई का शुभारंभ किया गया है ?
Ans.
राजस्थान
2. हाल
ही में भारत और किस देश ने संयुक्त रूप से पर्यटन को बढ़ावा देने का
निर्णय लिया है
?
Ans.
नेपाल
3. हाल
ही में वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज कौन बने हैं ?
Ans.
जसप्रीत बुमराह
4. भारत
के प्रतिष्ठित आइफा अवॉर्ड्स 2019 का आयोजन कहां किया जाएगा ?
Ans.
नेपाल
5. निर्मला सीतारमण
द्वारा दिए गए बजट भाषण के अनुसार देश में शोध
को बढ़ावा देने के लिए किस संस्था की स्थापना की जाएगी ?
Ans.
नेशनल रिसर्च फाउंडेशन
6. हाल
ही में किसे आई बी पी एस के निर्देशक के रूप में नियुक्त किया गया है ?
Ans.
बी हरदीप कुमार
7. हाल
ही में किस राज्य में जन चौपाल कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया है ?
Ans.
छत्तीसगढ़
8. हाल
ही में यूनेस्को की विश्व धरोहर समिति ने किस भारतीय शहर को विश्व
धरोहर स्थल के रूप में चयनित किया है ?
Ans.
जयपुर
9. हाल
ही में किस राज्य में ऐतिहासिक बोनालू उत्सव शुरू हुआ है ?
Ans.
तेलंगाना
NOTE :- बोनालू उत्सव
तेलंगाना का राज्य उत्सव है
10. हाल
ही में किस देश की सीमा पर ऑपरेशन सुदर्शन शुरू हुआ है ?
Ans.
पाकिस्तान
0 Comments