हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी : 18 अगस्त, 2019
1. हाल ही में
अंतरराष्ट्रीय शतरंज दिवस कब मनाया गया ?
Ans 20 जुलाई
2. हाल ही में जारी
ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स में कौन शीर्ष पर रहा है ?
Ans स्विजरलैंड
3. हाल ही में 15 वे
वित्त आयोग ने किस राज्य का तीन दिवसीय दौरा किया है ?
Ans छत्तीसगढ़
4. हाल ही में किस
राज्य में पहली बार ड्रैगन पेड़ की प्रजाति पाई गई है ?
Ans असम
5. हाल ही में गृह सचिव
के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
Ans अजय कुमार भल्ला
6. हाल ही में किस
राज्य सरकार ने विधानसभा में ओबीसी आरक्षण विधेयक पास किया है ?
Ans मध्य प्रदेश
7. हाल ही में रटगर हाउर
का निधन हुआ है वह कौन थे ?
Ans अभिनेता
8. दक्षिण एशिया की
पहली क्रॉस बॉर्डर पैट्रोलियम पाइपलाइन भारत को किस देश से जोड़ेंगी ?
Ans नेपाल
9. हाल ही में अफ्रीका
कप ऑफ नेशन्स का खिताब किसने जीता ?
Ans अल्जीरिया
10. हाल ही में पनामा
में भारत के राजदूत के रूप में किसे नियुक्त किया गया ?
Ans उपेंद्र सिंह रावत
11. हाल ही में संजीव
कुमार सिंगला को किस देश मैं भारत का
राजदूत नियुक्त किया गया ?
Ans इजरायल
0 Comments