TODAY CURRENT AFFAIRS
1. हाल ही में भारत में किसे बाग्लादेश का नया
उच्चायुक्त नियुक्त किया गया है ?
(A) अंजनी कुमार
(B) बिरेन्द्र सिंह
(C)
मोहम्मद इमरान
(D) इनमें से कोई नहीं
Note :- अंजनी
कुमार – माली में भारतीय राजदूत बने
बिरेन्द्र सिंह यादव – इराक में भारतीय राजदूत बने
2. हाल ही में केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु
परिवर्तन मंत्रालय ने कौनसा अभियान चलाया है ?
(A)
स्वच्छ निर्मल तट
अभियान
(B) भारत निर्मल तट अभियान
(C) जल निर्मल तट अभियान
(D) इनमे से कोई नही
3. हाल ही में 2020 में SCO के राष्ट्रप्रमुखों की बैठक की मेजबानी कौन करेगा
?
(A) जापान
(B)
भारत
(C) पाकिस्तान
(D) इनमें से कोई नहीं
Note :- Shanghai Cooperation Organisation
Headquarter :- Beijig
China
4. हाल ही में किस देश में कच्चे तेल के नए आयल
फील्ड की खोज की है ?
(A) सउदी अरब
(B)
ईरान
(C) UAE
(D) इनमें से कोई नहीं
5. हाल ही में 39th भारतीय
अंतराष्ट्रीय व्यापार मेला कहाँ शुरू हुआ है ?
(A)
नई दिल्ली
(B) गोवा
(C) मुम्बई
(D) इनमें से कोई नहीं
Note :- Ease of Doing Business
6. हाल ही में राष्ट्रीय शिक्षा दिवस कब
मनाया गया ?
(A) 8 नवम्बर
(B) 10 नवम्बर
(C) 12 नवम्बर
(D)
11 नवम्बर
7. हाल ही में SBI ने
वित्तीय वर्ष 2020 के लिए भारत की GDP Growth Rate कितनी रहने का अनुमान लगाया है ?
(A)
5%
(B) 6.2%
(C) 5.5%
(D) इनमें से कोई नहीं
8. हाल ही में खोजी गई मकड़ी की नई प्रजाति
का नाम किनके नाम पर रखा है ?
(A) अमिताभ बच्चन
(B)
सचिन तेंदुलकर
(C) सलमान खान
(D) इनमें से कोई नहीं
9. हाल ही में किस राज्य की सुंरग बावड़ी को विश्व
स्मारकों की निगरानी सूची में रखा गया है ?
(A) उत्तरप्रदेश
(B)
कर्नाटक
(C) केरल
(D) इनमें से कोई नहीं
10. हाल ही में विश्व मधुमेह दिवस कब मनाया ?
(A) 12 नवम्बर
(B)
14 नवम्बर
(C) 10 नवम्बर
(D) इनमें से कोई नहीं
![]() |
| World Diabetes Day |
Note :- Family And Diabetes

0 Comments