TODAY CURRENT AFFAIRS
1. हाल ही में भारत के नौसेना प्रमुख किस देश
की चार दिवसीय यात्रा पर है ?
(A) नेपाल
(B) म्यांमार
(C)
श्रीलंका
(D) इनमे से कोई नही
श्रीलंका : राजधानी :
कोलम्बो {वाणिज्यिक राजधानी}, श्री जयवर्धनपुरा कोट्टी
मुद्रा :
श्रीलंकाई रूपयें
प्रधानमंत्री :
महेंद्र राजपक्षे
राष्ट्रपति :
गोताबाया राजपक्षे
2. हाल ही में 100 बिलियन डॉलर का मार्केट कैप को पार
करने वाली तीसरी कम्पनी कौनसी बन गयी है ?
(A) Reliance Industries
(B) ICICI bank
(C)HDFC bank
(D) इनमे से कोई नही
HDFC : स्थापना :
1994
HQ :
मुंबई
MD :
आदित्य पुरी
3. हाल ही मे किस क्रिकेटर ने टेस्ट और वन डे
डेब्यू दोनों में ही शतक लगाया है ?
(A) विराट कोहली
(B)
आबिद अली
(C) रोहित शर्मा
(D) इनमे से कोई नही
4. हाल ही में जारी Forbes India Top 100 सेलेब्रिटी की सूची
में शीर्ष पे कौन है ?
(A) आमिर खाँन
(B) अमित्ताभ बच्चन
(C)
विराट कोहली
(D) इनमे से कोई नही
5. हाल ही में किस तमिल लेखक ने “साहित्य
पुरुष्कार-2019” जीता है ?
(A) N. किशोर
(B) शशि धारुर
(C)
चो. धमन
(D) इनमे से कोई नही
6. राष्ट्रीय ब्रोड्बैंड मिशन के अन्तर्गत सरकार ने किस वर्ष तक सभी गांवों को
ब्रोड्बैंड पहुँचाने का लक्ष्य रखा है ?
(A) 2020
(B)
2022
(C) 2023
(D) इनमे से कोई नही
7. हाल ही में जारी एक रिपोर्ट के अनुसार भारत वैज्ञानिक लेखों को
प्रकाशित करने में किस स्थान पर रहा ?
(A) 10
(B) 8
(C)
3
(D) इनमे से कोई नही
8. हाल ही में किस राज्य सरकार ने “जलसाधी” कार्यक्रम
का शुभारम्भ किया ?
(A) राजस्थान
(B)
ओडिशा
(C) केरल
(D) इनमे से कोई नही
9. हाल ही में भारत और अमेरिका के बीच 2+2 वार्ता कहां आयोजित
हुई ?
(A)
वाशिंगटन DC
(B) नई दिल्ली
(C) सिंगापुर
(D) इनमे से कोई नही
10. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा
लिखित “EXAM
WARRIOSS” के ब्रेल संस्करण का विमोचन किसने किया ?
(A) राजनाथ सिंह
(B) अमित शाह
(C)
धावरचंद गहलोत
(D) इनमे से कोई नही
0 Comments