TODAY CURRENT AFFAIRS
1.
हाल ही में किसने Covid-19 से बचाव के लिए संगरोधक टैग हेतु अमिट श्याही को मंजूरी दी ?
Ans. चुनाव आयोग
2.
हाल ही में किसने आइजैक परियोजना शुरू
की है ?
Ans. IIT गांधीनगर
3.
हाल ही में किस राज्य सरकार ने “मो जीवन”
कार्यक्रम शुरू किया ?
Ans. ओडिशा
4.
हाल ही में किस राज्य सरकार के सभी मत्रियों ने मुख्यमंत्री राहत कोष
में एक महीने का वेतन देने की घोषणा की है ?
Ans. गुजरात
5.
हाल ही में केन्द्रीय मत्रिमंडल ने
रेलवे क्षेत्र में तकनीकी सहयोग के लिए किस देश से समझौते को मंजूरी
दी ?
Ans. जर्मनी
6.
हाल ही में किस बैंक ने UPI-QR आधारित ऋण क़िस्त भुगतान सुविधा शुरू की है ?
Ans. जन स्माल फाइनेंस बैंक
7.
हाल ही में चीन में चूहों से फैलने वाला
कौनसा वायरस सामने आया ?
Ans. हन्ता वायरस
8.
देश का सबसे बड़ा Covid-19 अस्पताल कहाँ खोला जाएगा ?
Ans. ओडिशा
9.
हाल ही में विश्व रंगमंच दिवस कब मनाया
गया है ?
Ans. 27 मार्च
10. हाल ही में वित्तमंत्री
ने लॉकडाउन के दौरान कितनी धनराशि के मेगा आर्थिक राहत पैकेज
की घोषणा की ?
Ans. 1.7 लाख करोड़

0 Comments