TODAY CURRENT AFFAIRS
1. कौनसा देश 2020 में होने वाली 36वीं इंटरनेशनल
जियोलोजिकल कांग्रेस की मेजबानी करेगा ?
(A) अमेरिका
(B)
भारत
(C) स्वीडन
(D) इनमे से कोई नही
Theme: Geosciences: The Basic Science For A
Sustainable Development
2. हाल ही में किसने Miss World 2019 का खिताब जीता ?
(A) विदिशा बालियान
(B) सुमन राव
(C)
टोनी एन सिंह
(D) इनमें से कोई नहीं
![]() |
| Toni Ann Singh |
3. हाल ही में Moody’s ने 2019 के लिए भारत की GDP
ग्रोथ रेट कितना रहने का अनुमान लगाया है ?
(A)
5.6%
(B) 8.6%
(C) 2.5%
(D) इनमे से कोई नही
4. हाल ही में इंडोनेशिया की विदेश
मंत्री भारत यात्रा पर थी, उनका नाम ?
(A) अब्दुल्ला शाहिद
(B) माइक पोम्पिया
(C)
रेटनो LP. मार्सुड़ी
(D) इनमे से कोई नही
इंडोनेशिया : राजधानी - Jakarta
मुद्रा -
इण्डोनेशियाई रूपये
5. हाल ही में आयी एक रिपोर्ट के अनुसार कौनसी भारतीय नदी
विश्र्व की दश सबसे स्वच्छ नदियों में से एक हो गयी है ?
(A) चम्बल
(B) कावेरी
(C)
गंगा
(D) इनमे से कोई नही
6. हाल ही में वाणिज्यिक वाहन निर्माता अशोक लीलैंड
ने किसे अपना MD/CEO नियुक्त किया है ?
(A) हरी मोहन
(B) गिरीश चन्द्र चतुर्वेदी
(C)
विपिन सोंधी
(D) इनमे से कोई नही
7. हाल ही में हुए जलवायु परिवर्तन सम्मलेन (COP-25) में
शामिल होने वाले कितने देशो ने जलवायु परिवर्तन गठबंधन में शामिल हुए ?
(A) 48
(B) 52
(C)
73
(D) इनमे से कोई नही
8. हाल ही में किसने नए विश्र्व रैंकिंग सिस्टम शुरू
करने की घोषणा की ?
(A) ICC
(B) Forbes
(C)
FIH
(D) इनमे से कोई नही
9. हाल ही में किसे सुचना और प्रसारण सचिव के
रूप में नियुक्त किया है ?
(A) संजीव सहाय
(B)
रवि मित्तल
(C) विक्की चोधरी
(D) इनमे से कोई नही
10. हाल ही में किस देश ने यूरोपीय संघ के
2050 जलवायु तटस्थता समझौते को छोड़ दिया है ?
(A) स्पेन
(B) जर्मनी
(C)
पौलेंड
(D) इनमे से कोई नही
11. हाल हे में किसने भारत में “ऑडिबल सुनो” नामक एप
लोंच किया है ?
Bing
Google
Amazon
इनमे से कोई नही

0 Comments