TODAY CURRENT AFFAIRS
1. भारतीय नौसेना मार्च 2020 में “मिलन 2020”
नामक सैन्य अभ्यास करेगी किस शहर में है ?
(A)
विशाखापत्तनम
(B) गोवा
(C) काकीनाडा
(D) इनमें से कोई नहीं
![]() |
| नौसेना सैन्य अभ्यास मिलन 2020 |
2. हाल ही में DEFCOM India-2019 का आयोजन कहाँ किया गया ?
(A) गोवा
(B)
न्यू दिल्ली
(C) पुणे
(D) इनमें से कोई नहीं
3. हाल ही में कौनसा राज्य अपने पहले गिद्ध संरक्षण
केंद्र की स्थापना करेगा ?
(A)
उत्तरप्रदेश
(B) मध्यप्रदेश
(C) राजस्थान
(D) इनमे से की नहीं
4. हाल ही एशिया के लिए जारी OS World University Ranking में भारत में कौनसा संस्थान शीर्ष पे रहा है ?
(A)
IIT – Bombay
(B) IIT – हैदराबाद
(C) IIT – Delhi
(D) None of these
5. हाल ही में किस राज्य में गुरु घासीदास राष्ट्रीय
उधान को बाघ अभ्यारण घोषित किया गया है ?
(A) असम
(B) ओडिशा
(C)
छत्तीसगढ़
(D) इनमें से कोई नहीं
6. हाल ही में “भूकंप आपदा जोखिम सूचकांक”
में कितने शहरों को हाईरिस्क वाले शहरों में रखा गया है ?
(A)
13
(B) 7
(C) 30
(D) इनमें सी कोई नहीं
7. Dalol Geothermal Field कहाँ है ?
(A)
Ethiopia
(B) Australlia
(C) Papua New Guinea
(D) None of these
8. हाल ही में किसे 2019 के लिए एकलव्य
पुरुस्कार दिया जाएगा ?
(A) बजरंग पुनिया
(B)
ज्हिली दलाबेहेरा
(C) दीपा मालिक
(D) इनमें से कोई नहीं
9. हाल ही में किसने “हेंमत करकरे – A Daughter’s memoir” नामक पुस्तक का विमोचन किया है ?
(A)
जुई करकरे
(B) नेहा दिक्षित
(C) हेमंत करकरे
(D) इनमें से कोई नहीं
10. हाल ही में 10 लाख करोड़ के बाजार पुजीकरणं
को पार करने वाली भारत की पहली फर्म कौनसी बन गई है ?
(A) TATA
(B)
Reliance
Industries
(C) अडानी ग्रुप
(D) None of these

0 Comments