TODAY CURRENT AFFAIRS
1. हाल ही में किसे CRPF प्रमुख का अतिरिक्त प्रभार
सौंपा गया ?
(A)
S.S. देसवाल
(B) वी. के. जौहरी
(C) आर.एन. रवि
(D) इनमे से कोई
CRPF :- स्थापना – 1939
HQ – नई दिल्ली
2. हाल ही में किसने “भारत में वन क्षेत्र की स्थिति
रिपोर्ट 2019” जारी की ?
(A) रेल मंत्रालय
(B) नीती आयोग
(C)
भारतीय वन सर्वेक्षण
(D) इनमे से कोई
भारतीय वन सर्वेक्षण :- स्थापना - 1 जून 1981
HQ - देहरादून
3. हाल ही में भारत सरकार ने चुराए गए फ़ोन को ट्रेस
करने की लिए कौनसा वेब पोर्टल लौंच किया ?
(A) LINUX
(B)
Central Equlpment
Identity Register
(C)EBKray
(D) इनमे से कोई
4. कब से RuPay और UPI के इस्तेमाल पर अतिरिक्त शुल्क नही देना पड़ेगा ?
(A) 26 जनवरी 2020
(B) 1 फरवरी 2020
(C)
1 जनवरी 2020
(D) इनमे से कोई
5. हाल ही में कहा पर “धानु जात्रा” नामक
महोत्सव शुरू हुआ ?
(A) मध्यप्रदेश
(B) राजस्थान
(C)
ओडिशा
(D) इनमे से कोई
6. हाल ही में किसने गुवाहाटी में “खेलो इंडिया यूथ गेम्स” की मशाल रैली की शुरुआत की ?
(A) आर आर भटनागर
(B)
सर्वानन्द सोनोवाल
(C) ज़ोरमथंगा
(D) इनमे से कोई
7. रिलायंस इंडस्ट्रीज़ ने किस नाम से अपना ई-कॉमर्स प्लेटफोर्म शुरू
किया है ?
(A) JIO ई-कॉमर्स
(B)
JIO मार्ट
(C) रिलायंस मार्ट
(D) इनमे से कोई
8. हाल ही में भारत के 28वें थल सेनाध्यक्ष कौन बने
?
(A) ले.जे. विपिन रावल
(B)
ले.जे. मनोज मुकुंद नरवाने
(C) करमवीर सिंह
(D) इनमे से कोई
9. हाल ही में किस फुटबॉलर को “ग्लोब सॉकर
अवार्ड 2019” दिया गया है ?
(A) पेले
(B)
क्रिस्टियानो रोनाल्डो
(C) लियोनल
(D) इनमे से कोई
10. हाल ही किस भारतीय सेना ने सोशल मीडिया पर प्रतिबन्ध लगाया है ?
(A) भारतीय थलसेना
(B) भारतीय वायुसेना
(C)भारतीय नौसेना
(D) इनमे से कोई
![]() |
| Indian Navy |
भारतीय नौसेना दिवस 4 दिसम्बर को मनाया जाता है |

0 Comments