TODAY CURRENT AFFAIRS
1. हाल ही में किसने द्रष्टिहीनों को
नोट पहचानने के लिए MANI एप्प लौंच किया ?
(A) SBI
(B)
RBI
(C) नरेंद्र मोदी
(D) इनमे से कोई नही
2. हाल ही में प्रगति मैदान मेट्रो स्टेशन का नाम
बदलकर क्या कर दिया गया ?
(A) करोला बाग़ मेट्रो स्टेशन
(B)
सुप्रीम कोर्ट मेट्रो
स्टेशन
(C) विहार मेट्रो स्टेशन
(D) इनमे से कोई नही
3. हाल ही में किसने Visit Nepal Year 2020 अभियान लौंच किया ?
(A)
विद्या देवी भंडारी
(B) नरेंद्र मोदी
(C) अमित शाह
(D) इनमे से कोई नही
नेपाल :- राष्ट्रपति - विद्या
देवी भंडारी
प्रधानमंत्री
–
मुद्रा
– नेपाली
रूपये
राजधानी
– काठमांडू
4. हाल ही में भारतीय रेलवे बोर्ड के चेयरमैन कौन
बने है ?
(A) अश्वनी लोहानी
(B) विजय यादव
(C)
विनोद कुमार यादव
(D) इनमे से कोई नही
![]() |
| Vinod kumar Yadav |
5. हाल ही में गगनयान मिशन के लिए कितने
अंतरिक्ष यात्रियों को प्रशिक्षण के लिए चुना गया ?
(A) 5
(B)
4
(C) 3
(D) इनमे से कोई नही
इन्हें प्रशिक्षण के लिए रूस भेजा जायेगा |
6. 2020 में खेलो इंडिया यूथ गेम्स
में किस खेल को शामिल किया जा रहा है ?
(A)
लॉन बाउल्स
(B) क्रिकेट
(C) स्केटिंग
(D) इनमे से कोई नही
7. हाल ही में किस राज्य में राष्ट्रीय हरित
वाहिनी योजना दोबारा शुरू हुई ?
(A)
जम्मू कश्मीर
(B) तेलंगाना
(C) ओडिशा
(D) इनमे से कोई नही
8. गिनी बिसाऊ के नए राष्ट्रपति कौन बने ?
(A) जोस मारिओ
(B)
उमारो एम्बालो
(C) माइकल आई.
(D) इनमे से कोई नही
9. “सन क्रीम” पर प्रतिबन्ध लगाने वाले दुनिया का पहला देश कौन
बना ?
(A) भारत
(B) श्रीलंका
(C)
पलाऊ
(D) इनमे से कोई नही
10. हाल ही में भारत सरकार ने कितने वैज्ञानिको
को स्वर्ण जयंती फ़ेलोशिप पुरुष्कार प्रदान किया ?
(A) 15
(B) 8
(C)
14
(D) इनमे से कोई नही

0 Comments